Contact News Publisher
कारण है, नौगाँव 33/11 सब-स्टेशन से जुड़े 11 केव्ही घोड़ा चौपाटी फीडर पर मेन्टेनेंस कार्य।
धार@साबिर खान fm
इस दौरान प्रभावित क्षेत्र रहेंगे..
महेश कॉलोनी, किला मैदान, घोड़ा चौपाटी, बुंदेलवाड़ी, मुरादपुरा, कश्यप भवन, नृसिंह चौपाटी, मित्तल हॉस्पिटल, लता चौहान हॉस्पिटल क्षेत्र, डाबरी, हटवाड़ा, रघुनाथपुरा, भाजी बाजार, उर्दू स्कूल, धान मंडी, मोहन टॉकीज, मायापुरी, उटावद दरवाजा, उदाजी मार्ग और पिंजारवाड़ी से जुड़ी कॉलोनियां।
बिजली विभाग ने बताया है कि काम की आवश्यकता अनुसार समय को आगे-पीछे भी किया जा सकता है।



































