आज पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय धार में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) धार द्वारा कैंप आयोजित कर लगभग 30 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। उक्त 30 विद्यार्थियों में से 20 छात्राओं के लाइसेंस निःशुल्क बने। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना, परिवहन विभाग टीम की सदस्मा सुश्री खुशी पारया , शिक्षक श्री प्रजापति कैलाश रामहित, श्री संतोष नारोलिया एवं सुश्री नेहा दुबे की उपस्थिति में हुआ। विद्यालय एवं टीम का लक्ष्य लगभग 80 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाने का है जिसे अगले सप्ताह तक पूर्ण किया जाएगा।।