बड़वानी आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज शुक्रवार को शानदार तिरंगा यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया।
बडवानी@टीम भारतीय न्यूज़
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन सहित अन्य न्यायाधीश गण भी इस तिरंगा रैली में अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए निकले वहीं सुबह 10 बजे जिला न्यायालय परिसर से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों जिला अधिवक्ता बंधु ऐतिहासिक उत्साह और जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले और देशभक्ति के नारों से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी देकर किया। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कोर्ट चौराहे पर सम्पन्न हुई। मार्ग में अधिवक्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के जयघोष से जनमानस में देशप्रेम की अलख जगाई।



































