जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम भारतीयों की हत्या के विरोध में धार जिले में आक्रोश भड़क उठा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में शहर के मोहन टॉकीज चौराहे पर पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की।
धार@साबिर खान fm
पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन डॉ. जमील शेख, जहांगीर लाला और जाकिर पटेल पलवाड़ा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ. जमील शेख ने कहा कि भारत की धरती ने महात्मा बुद्ध जैसा शांति का दूत और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले शहीद उधम सिंह जैसे वीर योद्धा दिए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसका पूरी दुनिया से खात्मा आवश्यक है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जहांगीर लाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आतंकवादियों को करारा जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, वे केवल मानवता के दुश्मन हैं।



































