खरगोन जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां ड्यूटी के दौरान एसएएफ (SAF) के एक जवान ने अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। यह घटना शुक्रवार को गोगांवा थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की है, जहां जवान राजकुमार शर्मा सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे।
खरगोन@टीम भारतीय न्यूज़
सूत्रों के अनुसार, 38 वर्षीय एसएएफ फर्स्ट बटालियन सी कंपनी के जवान राजकुमार शर्मा, जो मूलतः भिंड जिले के निवासी थे और फिलहाल उनका परिवार अंबिका नगर, इंदौर में रह रहा है, ने सर्विस रायफल को ठोड़ी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। गोली उनके सिर के आरपार हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
घटना सुबह करीब 4:56 बजे की बताई जा रही है। शीतला माता मंदिर के सामने चौकी पर जवान 24 घंटे की गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के मुताबिक, राजकुमार शर्मा ने अचानक चौकी के भीतर जाकर खुद को गोली मार ली। गोली इतनी तीव्र थी कि सिर पार कर सात फीट ऊंची टीन की चद्दर तक जा लगी। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना से पहले नहीं जताई कोई परेशानी
एसपी मीणा ने बताया कि जवान ने आत्महत्या से पहले किसी भी तरह की परेशानी, शिकायत या तनाव का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने हाल ही में 7 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनकी तैनाती को मात्र 11 दिन ही हुए थे।
एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शुरुआती जांच में आत्महत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन विवेचना शुरू कर दी गई है।
आखिरी पल में क्या हुआ?
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजकुमार घटना से पहले बिना रायफल के चौकी गेट पर खड़ा था और आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। फिर वह अंदर गया और कुछ ही सेकंड बाद गोली चलने की आवाज आई। एक अन्य पुलिस जवान जो करीब 15 फीट की दूरी पर मौजूद था, वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और अधिकारियों को सूचना दी।
सवाल खड़े कर रही है आत्महत्या की यह घटना
राजकुमार शर्मा की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या कोई मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या ड्यूटी से जुड़ा कारण इसकी वजह बना? या यह किसी और बड़ी समस्या का संकेत है? पुलिस अब इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।



































