मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के अंबाह थाने में पदस्थ रहे निलंबित आरक्षक राहुल अटेरिया की वॉट्सऐप पोस्ट ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। अटेरिया ने एक भावनात्मक संदेश में वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और खुद की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
मुरैना@टीम भारतीय न्यूज़
आरक्षक द्वारा वायरल की गई वॉट्सऐप पोस्ट में उसने लिखा – “मैं आज अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं, इसके लिए जिम्मेदार होंगे – एसपी समीर सौरभ, कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर, टीआई वीरेश कुशवाह, आरक्षक बृजराज और देवेंद्र गुर्जर।”

इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है और संबंधित अधिकारी ने आरक्षक की निगरानी के निर्देश दिए हैं।
क्या हैं आरोप और बचाव..
राहुल अटेरिया पर पूर्व में भी कई आपराधिक आरोप लगे हैं। कैलारस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और दो माह पूर्व उसे निलंबित किया गया था।
एसपी समीर सौरभ का कहना है कि अटेरिया जुआ-सट्टा संचालन, आपराधिक मामलों में दबाव बना कर समझौते करवाने जैसे गतिविधियों में शामिल पाया गया था। जांच के बाद ही निलंबन की कार्रवाई की गई।
उन्होंने आगे कहा कि अटेरिया पूर्व में बर्खास्त भी किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर चार साल पहले बहाल हुआ। अब फिर से नौकरी पर लौटने के लिए वह सोशल मीडिया पर झूठे आरोपों का सहारा लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई जारी..
आरक्षक की पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने उसे ट्रैक कर उसकी लोकेशन पर निगरानी शुरू कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मामले की जांच जारी है और विभागीय कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।



































