मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सात साल पुराना एक वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती अपने जन्मदिन पर केक की मोमबत्ती पिस्टल से गोली चलाकर बुझाती नजर आ रही है। वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी, जिसके बाद युवती ने माफीनामा सौंप दिया है।
इंदौर@टीम भारतीय न्यूज़
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में युवती केक के सामने बैठी है और पिस्टल से गोली चलाकर मोमबत्ती बुझा रही है। सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही टीम को जब इस वीडियो की जानकारी मिली, तो जांच में सामने आया कि वीडियो अपराजिता अनुष्का नाम की युवती का है। वह मूल रूप से सागर जिले के खुरई की रहने वाली है और वर्तमान में बेंगलुरु की एक कंपनी में सीएमओ के पद पर कार्यरत है।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के अनुसार, अपराजिता करीब सात साल पहले पढ़ाई के सिलसिले में इंदौर आई थी और खजराना थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा इलाके में रहती थी। उस दौरान ही उसने लाइसेंसी पिस्टल से यह हरकत की थी।
पुलिस ने जब बयान के लिए युवती को बुलाया, तो उसने एक माफीनामा और माफ़ी मांगते हुए वीडियो भेजा। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल का लाइसेंस किसके नाम पर था।
फिलहाल, इस घटना को लेकर जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



































