Contact News Publisher
धार नगर के वार्ड क्रमांक 14 में सफाई कर्मचारियों और दरोगा की टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह वार्ड नगर का सबसे बड़ा वार्ड है, जिसमें लगभग 10 बड़े मोहल्ले और 3 बड़े नाले शामिल हैं। सफाई कर्मचारियों की कमी के बावजूद, दरोगा कासम खान और उनकी टीम पूरे वार्ड में सक्रियता से सफाई अभियान चला रहे हैं।
धार@साबिर खान fm
क्षेत्रीय पार्षद शहनाज पटेल के प्रतिनिधि लियाकत पटेल ने सफाई कर्मचारियों, प्रभारी कुलदीप खोडे और दरोगा कासम खान का सम्मान किया और नगर पालिका प्रशासन से चार अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। लियाकत पटेल ने बताया कि यदि सफाई का कार्य नियमित नहीं किया गया, तो वार्ड में गंदगी का अंबार लग सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा ऋतु के पहले, वार्ड के तीन नालों और नालियों की सफाई एवं गाद निकालने का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।



































