नई दिल्ली के ओखला की प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता, एमन रिज़वी, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित खिदमतगार मीट में शामिल हुईं। उनकी बेबाकी और मुद्दों पर मजबूत पकड़ के लिए जानी जाने वाली रिज़वी साहिबा को सोसायटी की नेशनल वाइस चेयरमैन फ़रहत आलम ने विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। इस मीट में दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान से हज वेलफेयर सोसायटी के सदस्य शामिल हुए।
दिल्ली@साबिर खान fm
कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना मोहम्मद मुनाज़िर ने कुरआन ए पाक की तिलावत से की, और समापन भी उनकी दुआ से हुआ। भारत सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़हीर ज़ैदी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रीमा ईरानी, उत्तरप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी की सबीला उस्मानी, और अन्य गणमान्य लोग भी इस मीट में उपस्थित थे।

दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शकील अहमद और उनकी टीम ने मेहमानों का गुलपोशी, शाल और निशान-ए-यादगार देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान और महासचिव सैय्यद रियाज़ ने सदस्यों को नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र, और खिदमत अवार्ड वितरित किए।
एमन रिज़वी ने खिदमत मीट में शामिल होकर खुशी व्यक्त की और कहा कि अब वह सोसायटी के साथ मिलकर हाजियों के हक़ में आवाज़ उठाएँगी। मीट के समापन पर खाने का इंतज़ाम भी किया गया था।



































