मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों की हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में शुक्रवार, 21 फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि अंतरित की जाएगी। प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश@साबिर खान fm
लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और करियर के अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में मेधावी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा और कौशल उन्नयन के माध्यम से प्रदेश के होनहार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुक्रम में प्रदेश में हर स्तर पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कई सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश में विकास का कारवां निरंतर चलता रहेगा। इससे पहले, लंबे इंतजार के बाद विद्यार्थियों के खाते में स्कूटी खरीदने के लिए राशि डाल दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को सरकार की ओर से स्कूटी देने की घोषणा की गई थी। विद्यार्थी लंबे समय से स्कूटी के लिए राशि का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार विद्यार्थियों के खाते में स्कूटी खरीदने के लिए राशि डाली गई है। इससे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और कौशल उन्नयन के माध्यम से प्रदेश के होनहार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम।



































