Contact News Publisher
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत धार जिले के 117 स्कूलों में प्री-प्रायमरी कक्षाएं नर्सरी, केजी 1 एवं केजी 2 शुरू की गई हैं। इन कक्षाओं के संचालन को सुचारू रूप से देने के लिए जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में ईसीसीई टी एल एम मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में धार के शा. उर्दू हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें महेजबीन खान और उरूज फातिमा नकवी की प्रमुख भूमिका रही।
धार@साबिर खान fm
उ. मा. वि. सागोर नालछा ने दूसरा स्थान और मा वि पटलावदिया सरदारपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टी एल एम मेले में डाईट प्राचार्य श्री शुक्ला, श्री प्रमोद शर्मा, श्री ठाकुर, निपुण भारत मिशन के श्री नितीन, ए पी सी श्री निगवाल, श्रीमती निगम और श्रीमती मृदगल उपस्थित रहे।
मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में भयमुक्त शिक्षा देना और शून्य निवेश नवाचार (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) का उपयोग करना है।



































