मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए नए टैरिफ प्लान लाकर उन्हें फायदा पहुंचाने की योजना बनाई है! मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी को मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग नें एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें जिन उपभोक्ताओं ने नए स्मार्ट मीटर लगवाएं हैं उन्हें दिन में 8 घंटे बिजली की खपत पर 20% की छूट देने का प्रस्ताव भेजा है!
मध्यप्रदेश@टीम भारतीय न्यूज़
आपको बता दे की अब तक पुरे प्रदेश में 11 लाख उपभोक्ताओं ने नए स्मार्ट मीटर लगता लिए हैं! मध्य प्रदेश नियामक आयोग के प्रस्ताव के अनुसार जिन उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर लगता लिए हैं उन्हें दिन में 8 घंटे सस्ती बिजली देने के लिए मन बनाया है,उपभोक्ताओं को सुबह 9:00 से शाम को 5:00 बजे तक बिजली की खपत पर 20% सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव आयोग ने भेजा है! यह छूट छोटे एवं बड़े दोनों उपभोक्ताओं को दी जाएगी हालांकि 10 किलोवाट वाले बड़े उपभोक्ता को सुबह 6:00 से 9:00 और शाम को 5 बजे से 10 बजे तक पिक टाइम में 20% महंगी बिजली मिलेगी,मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में 4,107 करोड़ के घाटे की भरपाई करने के लिए औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है।
इस तरह समझे 8 घंटे की बचत को
मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव को इस तरह समझा जा सकता है। आमतौर पर हर महीने 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता का बिजली बिल 1,800 रुपये आता है।
- यदि वह प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करता है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने


































