मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार गरीब बुजुर्गों, दिव्यांग, कल्याणी की पेंशन की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 600 रुपए प्रतिमाह को दोगुने से ज्यादा बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया है।
मध्यप्रदेश@टीम भारतीय न्यूज़
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर 55 लाख लोगों को फायदा होगा। यह राशि वृद्धों की मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है, इसलिए पेंशन राशि बढ़ाने की जरूरत है।
सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने कहा कि विभाग से गरीब बुजुर्गों, दिव्यांगों और कल्याणियों को पेंशन दी जाती है। इनकी पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है।
इस प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सरकार पर प्रतिमाह करीब 496 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ने की संभावना है। फिलहाल, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से वर्तमान में करीब 55 लाख 17 हजार गरीब बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा (कल्याणी) महिलाओं को पेंशन दी जाती है। यह राशि करीब 331 करोड़ रूपए प्रतिमाह होती है।



































