मध्य प्रदेश के मंडला में एक ट्रेनी आईएएस अफसर पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने विधायक की बुजुर्ग मां को धक्का भी दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ने के बाद एसडीम ने गलती स्वीकारते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी।
मध्यप्रदेश@टीम भारतीय न्यूज़
मामला शनिवार को जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में अनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की।
बताया जा रहा है कि एसडीएम खान जब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी विधायक की बुजुर्ग मां बीच-बचाव करने आईं। इस दौरान एसडीएम ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जब विधायक के भाई राजा पट्टा ने इसका विरोध किया तो एसडीएम ने उनकी भी कॉलर पकड़ ली।
मारपीट की इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को घेर लिया। हालात ऐसे हो गए कि अतिरिक्त पुलिस को बुलाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
बाद में एसडीएम खान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।



































