नेता प्रतिपक्ष गंधवानी विधायक उमंग सिंगार का जन्मदिन विधासभा क्षेत्र गंधवानी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी परम्परा अनुसार बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
धार@साबिर खान
इस अवसर पर श्री सिंगार जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम हेतु अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर जबलपुर से गंधवानी जाते समय अपने कार्यालय धार में प्रतिनिधि ,प्रवक्ता, अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट) के द्वारा शिर्डी महाराष्ट्र से विशेष गुलाब का 101 किलो की माला(हार) से सिंगार का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर केक कटा कर जन्मदिन मनाते हुए ऐसे ही गरीबों की सेवा करते हुए लंबी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुहैल निसार, प्रदेश सचिव हरदेव सिंह जाट, सत्यशील राव पवार, शुभम अजमेरा, नरेंद्र बुंदेला, श्रीजीत तोमर, नितिन पटेल, निलेश धाकड़, नाजिम शेख, सरोज खड़का, बंटी सोनी, पंकज जाट, करीम कुरैशी, मोइन मंसूरी, अर्जुन, मनोज, परवेज़ सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित थे।



































