धार जिले के धरमपुरी में नगर व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन साईं मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।
धरमपुरी@जफर अली
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक कालू सिंह ठाकुर रहे उनके साथ मंच पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा नप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक, महेंद्र महाजन,राधाकृष्ण महाजन भोला दादू, शिवजी
राठौड़,विधायक प्रतिनिधि पप्पू राठौड़ आदि मौजूद रहे। सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत व्यापारी संघ के व्यापारियों ओर पदाधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया इस दौरान व्यापारी संघ ने नगर के ऐसे व्यापारी जिन्होंने ने पिछले कई वर्षों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के माध्यम से धरमपुरी एवं अंचल के क्षेत्र में अपनी सेवाओ से अमिट पहचान बनाई एवं नगर के विकास में सहयोग प्रदान किया का सम्मान पुष्प माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया वही बैठक में विधायक कालू सिंह ठाकुर द्वारा नवागत व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद राठौड़ का सम्मान कर बधाई दी तो वही पूर्व नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष अमित कुमरावत का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया । बैठक को विधायक कालू सिंह ठाकुर, वरिष्ठ व्यापारी भारत दादू महाजन ने व्यापारियों के हितों की बात करते हुए वर्तमान समय में चुनौतियों पर चर्चा की एवं नगर हित में व्यापारियों को कार्य करने का आग्रह किया। बैठक में नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद राठौड़ ने किया वही आभार श्रेयांस राठौड़ ने माना तपश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी गण और पत्रकार साथी मौजूद रहे।



































