प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सिलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में आज सेवानिवृत्त प्रोफेसरों डॉ. सुभाष सोनी, प्रो.सुनील पाठक, डॉ. एच एस फुलवरे,डॉ नरेंद्र कुमार ओझा का विदाई समारोह संपन्न हुआ ।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस.एस बघेल ने सेवानिवृत्त हो रहे प्रोफेसरों के कार्यकाल की उपलब्धियों और महाविद्यालय में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए शॉल तथा श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। स्टाफ़ क्लब के अध्यक्ष डॉ. एच.एस मंडलोई तथा कोषाध्यक्ष डॉ. बी.एस. सिसोदिया और अन्य सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रशासनिक अधिकारी डॉ.गजेन्द्र उज्जैनकर और डॉ. आर.एस मंडलोई का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।सेवानिवृत्त प्रोफेसरों के संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ.के एस अलावा (वनस्पति शास्त्र), डॉ.प्रभा सोनी(समाजशास्त्र), प्रो.प्रतीक्षा पाठक (राजनीति विज्ञान) ने विभाग के समस्त स्टाफ़ के साथ विशेष सम्मान किया तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापकों के साथ अपने गत वर्षों के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर डॉ. सुलोचना पाटिल ,डॉ अन्ना तिर्की , डॉ. आयशा ख़ान डॉ.अज़गर अली, डॉ. कुमावत, डॉ.एम.एल. चौहान, डॉ.एल.एस निंगवाल, डॉ.एन.एस सोलंकी ,डॉ. सीमा नागर, डॉ. साधना चौहान,डॉ. डी.एस.वास्केल, डॉ.के एस चौहान, प्रो.प्रकाश विभूते ,प्रो. राजश्री विभूति, प्रो. कविता पॉल , डॉ. मीरा जामोद तथा अन्य सभी प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान समस्त कार्यालयीन स्टॉफ,चतुर्थ श्रेणी स्टाफ उपस्थित थे। डॉ.अरूणा मोटवानी द्वारा स्वरचित कविता का वाचन कर प्रोफेसरों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आरती बोरासी द्वारा किया गया व आभार डॉ एच.एस मंडलोई ने व्यक्त किया।



































