धार जिले के ग्राम नालछा स्थित दरगाह हजरत नजमुद्दीन शाह कलंदर पर दिनांक 23 नवंबर 2024 को प्रतिमाह समिति इंतजामिया कमेटी हजरत सैयद शाह नजमुद्दीन कलंदर रहमतुल्लाह अलैह द्वारा आयोजित किए जाने वाले संदल के मौके पर सभी धर्म के श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क कानूनी सलाह शिविर का आयोजन कोशिश लीगल अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से कराया गया।
धार@साबिर खान
जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को उनके किसी घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमे, सिविल मामले, अपराधिक मामले, संपत्ति विवाद व अन्य मामलों के लिए अनुभवी वकीलों की टीम द्वारा कानूनी सहायता के लिए परामर्श दिया गया । उक्त शिविर में जिला एवं उच्च न्यायालय के कई अधिवक्ताओं ने लोगों को उनकी समस्याओं के संबंध में नि:शुल्क सलाह दी। संदल के मौके पर आए हुए लोगों को समिति की ओर से लंगर खिलाया गया। इस शिविर में श्री शेख अलीम, श्री इम्तियाज अहमद, श्री शाकिर खान एवं अन्य वकीलों ने लोगों को उनके कानूनी विवाद, सिविल एवं क्रिमिनल मुकदमे के संबंध में कानूनी सहायता से संबंधित मार्गदर्शन उपलब्ध कराया । साथ ही अन्य ऐसे मुकदमे जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा किया अधिवक्ता की फीस दिया जाना संभव नहीं है के उनके केस लड़ने संबंधी कार्यवाही हेतु दस्तावेज़ प्राप्त किए गए । कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन कलंदरी और सचिव कुदरत नूर ने बताया कि लोगों द्वारा इस शिविर में अपने कानूनी मामलों के संबंध में अधिवक्ताओं से चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।



































