धरमपुरी विधानसभा में कुणाल सोलंकी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश।
धरमपुरी@जफर अली
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज महाराष्ट्र चुनावी दौरे के लिए आगरा मुंबई मार्ग से महाराष्ट्र की और निकले जिनका जगह जगह कांग्रेसियों ने स्वागत किया, जिले के खलघाट चौराहे पर युवा नेता कुणाल सोलंकी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोशीले अंदाज में जीतू पटवारी का स्वागत किया। आपको बता दे कि धार जिले के धरमपुरी विधानसभा में बीते चुनाव के बाद कांग्रेस निष्क्रिय नजर आ रही थी युवा नेता कुणाल सोलंकी के विधानसभा में आने के बाद कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश देखा जा रहा है। जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में महाराष्ट्र चुनाव में ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान को लेकर कहा कि, यह देश प्राचीन भारत का हैं, ये देश भगवान राम, कृष्ण पैगंबर साहब, गुरु नानक महावीर का हैं, जिसमें प्रेम प्यार मोहब्बत और सभी को मिलने की सलाह दी जाती हैं, हमारे सारे पूर्वज मानवता की बात करते आए हैं और भारत वर्ष की प्राचीन सभ्यता अनेकता में एकता हैं। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार डॉ मोहन यादव की सरकार में हुए हैं मोहन यादव सरकार में आदिवासियों को गोली भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में मारी,आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री रहते होते हैं, आदिवासी बहनों के अपहरण इसी सरकार के अंतर्गत हुआ हैं तीन साल में दो लाख बहनों का अपहरण हुआ हैं, जहां आदिवासियों की पेंशन, छात्रवृत्त,उनके मत के पैसा यह खा जाते हैं इनकी सरकार पैसा लेप्स करवा देती हैं। फिर भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बता रहे हैं, यह बयान मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने… इंदौर से महाराष्ट्र उपचुनाव में प्रचार करने के दौरान धार जिले के खलघाट में दिया।



































