शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रे.अ. के सालाना 693 वे उर्स की तैयारी शुरू हो गई है उर्स को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय कमालिया स्कूल रहमत मस्जिद में आयोजित की गई।
धार@साबिर खान fm
बैठक की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत व उर्स कमेटी के दिवंगत सदर निसार अहमद एडवोकेट को खिराजे अकीदत पेश करने के साथ हुई उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार ने पिछले साल का हिसाब पेश किया।
उर्स कमेटी सदर सुहेल निसार ने बताया कि इस वर्ष बाबा कमाल का उर्स 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा वहीं व्यापारी मेला 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धार उर्स कमेटी देश की पहली ऐसी कमेटी है जिसके पदाधिकारी सबसे पहले खुद उर्स का चंदा देकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।
उर्स में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व राज्यसभा सांसद विवेक तनख्वा को आमंत्रित किया गया है।
इस बार धार उर्स में देश की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी जिनमे रईस अनीस साबरी दिल्ली हमसर हयात दिल्ली जुनेद सुल्तानी बदायूं हाजी मुकर्रम वारसी भोपाल अजीम नाजा मुंबई नदीम जाफर वारसी जयपुर टिम्मू गुलफाम जयपुर नसीर नजीर वारसी हैदराबाद सहित स्थानीय कव्वाल पार्टी अपने कलाम पेश करेंगे।
उर्स कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष शकील अहमद शेख इफ्तेखार उद्दीन सचिव जावेद अंजुम हाजी कारी रफीउद्दीन सैयद अबुल चौधरी नवाब खान एडवोकेट शकील खान खजांची अब्दुल सलाम लल्ला मेला अधिकारी शेख जुल्फिकार उद्दीन संगठन मंत्री अब्दुल रहमान सेंडो हबीबुलाह खान मोनू मेला इंचार्ज नदीम नईम कुरेशी संतोष वर्मा राजेश वाजपेयी मकसूद हुसैन कुरैशी नाजिम शेख अय्यूब भाई वसीम आरके उस्मान चौधरी फारूक मो.रफीक इब्राहिम बेग इनामउद्दीन बबलू भाई साबिर एफएम विक्की सैयद रिजवान शोएब कुरेशी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल रहे।
Video


































