Contact News Publisher
भाजपा द्वारा देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके नाम पर भी धोखाधड़ी के प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने क्राइम ब्रांच पुलिस को पांच रुपए में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
इंदौर@दीपक छबड़ा
दरअसल इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के इंदौर संयोजक निमेश पाठक के पास एक फोन आया जहां मोहक नामक व्यक्ति ने बात करते हुए भाजपा सदस्यता अभियान के तहत उन्हें पांच रुपए में एक सदस्य बनाकर देने और एक हजार सदस्य बनाकर देने का आश्वासन दिया, जिस पर पाठक ने अपने वरिष्ठ नेताओं से बात कर सदस्यता करवाने की बात कही, लेकिन जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किसी भी प्रकार की बल्क सदस्यता दिए जाने से इनकार किया और बताया कि देश भर में प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल पर मिस कॉल देकर ही सदस्य बनाए जा रहे है,जिसके बाद निमेष पाठक ने क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किराया है।


































