बड़ावदा में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा चाचा और चचेरा भाई ही निकले युवक के हत्यारे। एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
रतलाम@टीम भारतीय टीम
रतलाम के बड़ावदा में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला था। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया था। एक दिन बाद ही पुलिस ने कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। युवक के हत्यारे उसी के चाचा और चचेरा भाई निकले। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज बुधवार को 4:00 बजे पत्रकारवार्ता में बताया कि 15 अक्टूबर को जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र में सुनील पिता मदनलाल चौहान उम्र 36 वर्ष की अपने ही घर में बिस्तर के ऊपर लाश मिली थी। मृतक के गले पर काला निशान दिखाई दे रहा था। कमरे का दरवाजा भी अंदर से खुला हुआ था, जिससे अन्य व्यक्ति की आवाजाही की संभावना दिख रही थी। मृतक सुनील चौहान की शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा गला घुटने से मृत्यु होना बताया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में टीम का गठन किया। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मृतक के घर के आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि सुनील शराब पीने का आदी था। आए दिन गाली- गलौज एवं झगड़ा करता रहता था। बिजली का
खंबा घर के बाहर लगाने की बात को लेकर सुनील का अपने पड़ोस में झगड़ा हुआ था। शक होने पर पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रहने वाले उसके काका
रमेश एवं उसके पुत्र रवि से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर किया। रमेश एवं उसके पुत्र रवि ने 13 अक्टूबर को रात 1 बजे प्लास्टिक पाइप से सुनील का गला घोटकर हत्या की थी। पुलिस ने रमेश पिता देवी सिंह चौहान जाति भील उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 बड़ौदा एवं रवि पिता रमेश चौहान जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 बड़ौदा को गिरफ्तार
कर लिया है।


































