हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद ए गौसिया ग्यारहवीं शरीफ का पर्व, जुलूस निकाल कर अमन-चैन की दुआ के साथ दी मुबारकबाद। समाजसेवा के संदेशों के साथ छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्ती लिए निकले, प्रशासन रहा मुस्तैद।
धरमपुरी@जफर अली
धार जिले के धरमपुरी नगर में ईद ए गौसिया का पर्व आज बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं समेत मुस्लिम समाजजनों द्वारा नगर में इस्लामिक तरीके से शांतिपूर्ण भव्य जुलूस निकाला गया। मुस्लिम जमात सदर रफीक बाबा खत्री ने बताया की ये पर्व मुस्लिम समाज के प्राचीन धर्मगुरु हज़रत गौस पाक की याद में मनाया जाता हैं।
जुलूस की शुरुआत सुबह 9:00 बजे हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर करीब 11:00 बजे राजबाड़ा स्थित दरगाह पर समाप्त हुआ, धार्मिक गीतों की धुन और नारे पूरे जुलूस में गूंजते रहें, जुलूस में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को ईद ए गौसिया की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ की। वहीं जुलूस का मुस्लिम समाजजनों द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया। खासतौर पर, छोटे बच्चे इस्लाम धर्म द्वारा दिए गए मानवता के संदेशों से लिखी तख्तियां हाथ में लेकर निकले, जिसने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।


































