Contact News Publisher
महात्मा गांधीजी की जयंती पर “मद्य निषेध सप्ताह” (2 से 8 अक्टूबर 2024) का किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसमें नशामुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन नृत्य/गीत संगीत आदि कलात्मक प्रस्तुतियां रहे। साथ ही त्रिमुर्ति चौराहे से प्रातः 9.30 से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम तक सामूहिक रैली का आयोजन करें। इसके आलावा नुक्कड नाटक, निबंध लेखन, अपनों के नाम पाति, चित्रकला प्रतियोगिताएं, विषय विशेषज्ञों के द्वारा नशामुक्ति के संबंध में उद्बोधन, नशा के विरूद्ध सामूहिक शपथ एवं कार्यक्रम स्थल पर साफ- सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था (कार्यकम के पूर्व एवं कार्यक्रम के पश्चात और सेल्फी पॉइंट एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया जाए।



































