12 वीं राज्य जीत कुने डो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ धार में हुआ प्रतियोगिता में धार इंदौर खरगोन मंदसौर झाबुआ आलीराजपुर बड़वानी रीवा शाजाहांपुर जिलों के 252 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
प्रतियोगिता शुभारम्भ के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जीत कुने डो संघ के सचिव राजेंद्र राठौर व लाइफ केयर हॉस्पिटल धार के निदेशक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.जमील शेख थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नंदन जोशी डायरेक्टर दक्ष अकादमी धार धीरेन्द्र जायसवाल डायरेक्टर सक्षम फिटनेस फॉरेवर रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जीत कुने डो संघ धार के जिला अध्यक्ष एवं राहुल बौरासी उप सचिव मध्य प्रदेश जीतकुनेडो संघ ने की। कार्यक्रम का संचालन जैकलीन माईकल एवं शानू जायसवाल ने किया।
वही जीत कुने डो एसोसिएशन मध्यप्रदेश प्रतियोगिता 2024-25 के विभिन्न संवर्गों के विजेताओं को लाइफ केयर हॉस्पिटल मैनेजमेंट निदेशक डॉ जमील शेख द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जीत कुने डो एसोसिएशन मध्यप्रदेश प्रतियोगिता 2024-25 के विभिन्न संवर्गों के विजेताओं को बुधवार वृंदावन गार्डन धार में पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल धार मैनेजमेंट निदेशक डॉ जमील शेख ने विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद का महत्व बताते हुए कहा कि राज्य राष्ट्र के निर्माण में अंशदान और योगदान करके ही जीवन सार्थक हो सकता है. धीरेंद्र जायसवाल जीत कुने डो संगठन के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में वक्तव्य दिया कि ‘खेलोगे कूदोगे, होगे खराब’ वाली परंपरागत अवधारणा अब बदल चुकी है, क्योंकि खेलने से अब स्वस्थ शरीर के साथ नित नए अवसर भी कैरियर के लिए उत्पन्न हो रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ जीत कुने डो राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट छात्र-छात्राओं की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर खेल समिति के सदस्यगण धर्मेन्द्र राठौड़ वाइस प्रेसिडेंट, राहुल बोरासी वाइस प्रेसिडेंट एमपी अन्नपूर्णा सिकरवार टेक्निकल डायरेक्टर व राष्ट्रीय चैंपियन घनश्याम पटेल के अलावा छात्र-छात्राओं में आईजीएम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्राएं डॉ शिखा द्विवेदी डॉक्टर त्रिलोक वर्मा खान तस्मिया, साइमा खान, सलेहा कौसर, नताशा शाह, खुश नवाज खान, आलिया परवीन, अनुष्का कपाड़िया को शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया इनके के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।



































