रोटरी इंटरनेशनल क्लब धार से जिले के टीचर एक्सीलेंट अवार्ड एवं नेशन बिल्डिंग अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
धार@साबिर खान Fm
रोटरी इंटरनेशनल क्लब धार द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीस मालिक एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अरुण वर्मा की उपस्थिति मे धार के रुद्राक्ष होटल परिसर मे शा उर्दू हाई स्कूल धार मे कार्यरत शिक्षिका महेजबीन खान को नवाचारी शिक्षक ,शाला मे अधिक नामांकन ,टी एल एम का उपयोग कर गतिविधी आधारित शिक्षण जैसे श्रेष्ठ कार्य करने पर टीचर एक्सीलेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया, धार ब्लाक के चिंचोलीकर मेम, कविता यादव, , वंदना दवे मेम एवं मोनिका पटवारी मेम को भी सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार हेतु मार्गदर्शन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुभाष यादव सर द्वारा किया गया। शिक्षक महेेजबीन खान एवं सभी सम्मानित शिक्षको को इस उपलब्धि हेतु शाला परिसर एवं ब्लाक के समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।



































