मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान मै भोपाल जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 13 से 15 सितंबर राज्य स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता का अनुमानित 500 से अधिक खिलाड़ी की सहभागिता के साथ भव्य आयोजन भोपाल के जवाहर नेहरू कॉलेज पर किया गया।
धार@साबिर खान fm
इस प्रतियोगिता मै धार जिला पावरलिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन,जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले को जूनियर महिला वर्ग मै प्रथम बार बेस्ट लिफ्टर अवार्ड सूची मै तृतीय स्थान के साथ 2 स्वर्ण पदक तो अन्य विविध आयु एवं वजन वर्ग मै 2 रजत तो 1 कांस्य पदक के साथ कुल 5 पदक अर्जित कर पावरलिफ्टिंग खेल मै रचा इतिहास।
भोपाल मै आयोजित बेंचप्रेस प्रतियोगिता मै जिले का प्रतिनिधित्व जूनियर महिला वर्ग मै करते हुए वंशिका ने बेस्ट लिफ्टर के अवार्ड के साथ 57 किलो वजन वर्ग मै स्वर्ण पदक, वही पूजा सोलंकी ने 76 किलो वजन वर्ग मै स्वर्ण, तो पुरुष वर्ग मै दीपक बृजवासी 59 किलो सब जूनियर मै रजत, हारून वारसी 66 किलो मास्टर वर्ग मै रजत, शाहरुख वारसी 105 किलो सीनियर वर्ग मै कांस्य पदक प्राप्त किया।
दल के समस्त 8 खिलाड़ी द्वारा कुल 5 पदक अर्जित कर इतिहास रचा गया।
दल का नेतृत्व जिला एसोसिएशन के सचिव श्री दीप शाह जी ने किया, धार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रमुख श्री जयदीप जी पटेल, उपप्रमुख श्रीमती रंजना राहुल जी पाटीदार, कोषाध्यक्ष अमोल सोनी जी, एवं सह सचिव श्रीमती आरती काले जी और धार वाल्मीकि जिम के ओनर श्री शंकर खोडे ,पूर्व पार्षद मसीत अली ,पूर्व जिला हज कमेटी अध्यक्ष मुजाहिद हुसैन, पूर्व पार्षद इब्राहिम वारसी समस्त समाजन द्वारा सभी खिलाड़ी एवं कोच को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



































