Contact News Publisher
पिछले दिवस भारी वर्षा (130mm) होने से इंदिरा गांधी तालाब का वेस्ट वियर क्षतिग्रस्त हुआ था हालाँकि वेस्ट वियर क्षतिग्रस्त होने से तालाब की पाल को कोई खतरा नहीं हैं ना ही किसी भी प्रकार के माल की हानी हुई।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
तालाब का वेस्टवियार क्षतिग्रस्त होने से तालाब की कुल जल भराव क्षमता जो कि 3.20 MCM है उसमें कमी आई है। तालाब से प्रतिवर्ष 390 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है | मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने तालाब का अवलोकन वस्तु स्थिति जानी। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से दूरभाष पर चर्चा कर इस हेतु कार्य योजना बनाई जाने के संबंध में बात भी की। इसके साथ ही फ़िलहाल बोरी बांध बनाकर जल संरक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए।



































