महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नार तालुका के शाह पचाल गांव में एक धार्मिक आयोजन में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और छतरपुर में हाजी शहजाद के घर हुई बुलडोजर कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
धार@साबिर खान fm
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शकील खान ने बताया कि दो धर्मो के बीच नफरत फैलाने के उद्देश्य से इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के विरूद्ध अपमानजनक बयान कथित संत रामगिरी ने दिया है जिससे सम्पूर्ण देश के इस्लाम धर्म के मानने वाले मुस्लिम समुदाय की भावनाए प्रभावित हुई है हमारी भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाला यह बयान निन्दनीय है हम इस बयान का विरोध दर्ज करते है इस बयान से न सिर्फ स्मपूर्ण भारत के मुसलमानो की भावनाओ ठेस पहुंची है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों की भावनाओ को भी ठेस पहुंचाई गई है।
उपरोक्त कथन भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के एंव नियमों के विपरित होकर दंडनीय अपराध है रामगिरी महाराज ने मोहम्मद साहब को लेकर जान बुझकर अपमान करके शांति भंग करने का कृत्य किया है जिस पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
दूसरी ओर छतरपुर नगरीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के विरूद्ध दिए बयान पर रामगिरी महाराज के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग करने वाले जुलुस के लिये भारतीय न्याय विधी के अधीन प्रकरण दर्ज किये गये है जो की जाँच के अधीन है किन्तु छतरपुर पुलिस प्रशासन एंव जिला प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद छतरपुर ने जिला कांग्रेस छतरपुर के पुर्व पदाधिकारी हाजी शहजाद अली के परिवार का मकान कानुन नियमो का उल्लंघन करते हुए तौड कर नष्ट कर करोडो रूपये राशि का नुकसान किया है।
पुलिस को कानुन के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करने का अधिकार है किन्तु निर्मित मकान और रजिस्टर्ड वाहनो को नुकसान पहुंचाने करने का अधिकार नही है हम इस प्रकार के गैर कानूनी कृत्य का विरोध करते है और आपसे निवेदन करते है कि इस प्रकरण में निष्पक्ष रूप से सर्वोच्च न्यायालय के जज से जॉच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शकील खान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी असलम खान एडवोकेट पूर्व पार्षद मसीत अली अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष शकील टेलर हाजी सुलेमान कुरैशी हाजी रईस भाई मोहम्मद मोइनुद्दीन एडवोकेट इब्राहिम भाई सलाम भाई ठेकेदार शब्बर मिर्जा वाहिद खान एडवोकेट इनायत खान सहित मुस्लिम समाज के सदस्य और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।



































