धार जिले के ग्राम नालछा स्थित दरगाह हजरत नजमुद्दीन शाह कलन्दर के मजार पर सोमवार को प्रतिमाह होने वाले संदल के आयोजन के मौके पर आए हजारों श्रद्धालुओं को समीति इंतजामिया कमेटी हजरत सैयद शाह नजमुद्दीन कलंदर नालछा ने सुन्नी वेलफेयर कमेटी इन्दौर के सदस्यों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया ।
नालछा@जफर अली
उक्त कार्यक्रम में लोगो को शासन की स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा सहायता, श्रमिक कल्याण इत्यादि की योजनांए जैसे – आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना, ई-श्रम कार्ड इत्यादि से मिलने वाले लाभ को बारे में लोगो को जागरुक करते हुए उनसे उक्त योजनाओं में पंजीयन कराने का आग्रह किया गया । उक्त योजनाओं के पंजीयन की प्रक्रिया के साथ उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु काम आने वाले वैध दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि के महत्व, उपयोग एवं पात्रता की भी जानकारी लोगों को दी गई । लोगों को उक्त दस्तावेजों के आवेदन की प्रक्रिया, जारी करने वाले विभाग की जानकारी एवं दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय रखी जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताया गया तथा उक्त जानकारी के संबंधित पर्चे भी लोगों को वितरित किए गए ।
समीति के अध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में मगजपुरा, धरमपुरी, धार, हसनाबाद, साहुखेडी, देपालपुर इत्यादि जगहों से आए जायरीनों (श्रद्धालुओं) ने शिरकत की । समीति द्वारा आए हुए जायरीनों के लिए हमेशा की तरह लंगर का भी आयोजन किया गया था, उक्त कार्यक्रम से पूर्व होने वाली फातेहा में देश में अमन-चैन और तरक्की के लिए दुआ भी की गई ।



































