जिला मुख्यालय धार मे लाईफ केयर हॉस्पिटल (आई जी एम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज धार) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।
धार@साबिर खान fm
इस शिविर मे त्वचा रोग, माईग्रेन, गंजापन, महिलाओ की समस्याएं सफेद पानी, बच्चेदानी की गठान सहित आम बीमारी सर्दी, खांसी, पथरी, बवासीर हर्निया जैसे रोगो का होम्योपैथिक इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन से जुडे डॉ जमील शेख द्वारा बताया गया कि शिविर में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। शिविर के लिये होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डॉ द्वारा फी परामर्श दिया जा रहा है एवं फ्री होम्योपैथिक मेडिसिन वितरीत की जा रही है शिविर का आयोजन खेडापति मार्ग स्थित हॉस्पिटल मे प्रात 8 से 2 बजे तक चल रहा है।

ये दे रहे सेवाएं..
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल के माध्यम से शिविर के अतिरिक्त टारगेट स्केन सोनोग्राफी, 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा, आयुष्मान कार्ड सुविधा, एक्स रे, ईसीजी, कलर डापलर, स्मॉल कार्ड सोनोग्राफी सहित कई तरह की सुविधाये उपलब्ध है। अस्पताल मे 24 घंटे सातो दिन सोनोग्राफी की सुविधा एवं गर्भवती महिलाओ की सोनोग्राफी की सुविधा, 24 घण्टे नार्मल डिलिवरी 24 घंटे एक्सीडेंट सुविधा, 24 घंटे एम एल सी 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा डायलिसीस एवं आयुष्मान सुविधा शिघ्र प्रारम्भ
हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ जमील शेख ने बताया की हमारे यहां सभी प्रकार के आपरेशन पर विशेष छुट दी जा रही है। एवं सोनोग्राफी पर विशेष छुट दी जा रही है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रदीप पॉल (M.D.) मो.8718006563



































