धार के निकट ग्राम अमझेरा से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर पहले तो ट्रेडिंग का काम चालू किया फिर जब उसमें घाटा होने लगा तो पैसों के इंतजाम के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी क्योंकि पिता की हत्या के बाद पिता के बीमा में तथा ब्याज पर दिए गए पैसे पर उसका हक हो सकता था।
धार@साबिर खान fm
फिर किसी फिल्मी किरदार की तरह उसने रात्रि में अपने ही खेत पर जाकर जहां उसके पिता झोपड़ी में सो रहे थे जाकर कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी और घर पर जाकर चुपचाप सो गया जब सुबह 8:00 बजे आरोपी की मां तथा जीजा खेत पर मृतक को खाना देने पहुंचे तब हेमराज को मृतक अवस्था में उन्होंने देखा उन्होंने इसकी सूचना आरोपी मुन्ना को दी मुन्ना ने जाकर पुलिस थाने में यह सूचना दी की गत रात्रि को मेरे पिता की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है घटना बड़ी अचरज भरी और अचानक अचंभित कर देने वाली थी जब पुलिस ने जांच कर प्रकरण को संज्ञान में लिया तब पता चला कि पिता पुत्र में ज्यादा बनती नहीं थी और कामकाज को लेकर पिता अक्सर पुत्र को डांट फटकार लगाया करता था जिससे तंग आकर आरोपी ने पहले तो ट्रेडिंग का काम चालू किया उसमें भी उसे घाटा हुआ अब उसे और अधिक पैसों की आवश्यकता महसूस होने लगी थी जिसके परिणाम स्वरुप उसने अपने ही पिता के हत्या की साजिश रच डाली और हत्या को अंजाम भी दे दिया पुलिस को जब आरोपी के पुत्र के चरित्र पर कुछ शंका हुई तब पुलिस ने सख्ती उसके साथ पूछताछ कारी साथ ही साथ साइबर टीम द्वारा उसकी मोबाइल लोकेशन तथा उसके द्वारा जो बार-बार हत्या करने के तरीकों को गूगल पर सर्च किया गया था उक्त बातों को संज्ञान में लिया गया पूछताछ के परिणाम स्वरुप आरोपी टूट गया और अंतत उसने पिता की हत्या को करना कबूल कर लिया उसने पुलिस को जानकारी दी कि पहले तो मैं पिता को फांसी लगाकर जब यह तथ्य भी मुझे कुछ जमा नहीं तो मैं दवाइयां में सल्फास मिलकर पिता को देने की कोशिश की पर नाकामयाब रहा अंततः जब मेरे पिता रात्रि में खेत पर गए तो मैं कुल्हाड़ी से जाकर उनकी हत्या कर दी हत्या का कारण पिता की मृत्यु के बाद उन मिलने वाली बीमा की रकम तथा जो वाहन था उस पर भी पिता के नाम का बीमा था वह किस्त भी माफ हो सकती थी पिता ने कुछ पैसा ब्याज पर दे रखा था वह पैसा भी वह हड़पना चाहता था इस कारण से उसने अपने पिता की हत्या को करना स्वीकार किया ग्रामीण क्षेत्र के एक अनपढ़ युवक द्वारा इस प्रकार षडयंत्र पूर्वक रिश्तों को तार तार कर देना समाज को क्या गति देगा।


































