धार जिले में अनेक स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, सुविधाओं से महरूम नोनिहाल बच्चे अभावों में भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं , ऐसे में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की सराहनीय पहल ने एक स्कूल में जन सहयोग से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई यहां तक की स्वयं कलेक्टर ने नोनिहाल बच्चों को जूते पहनाए इससे बच्चे भाव विभोर हो गए।
धार@साबिर खान
आपको बता दें कि आदिवासी बाहुल्य धार जिले में अधिकांश स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है । मूलभूत सुविधाओं से वंचित बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना उनकी मजबूरी है ।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने स्तर पर जन सहयोग से ऐसे ही एक स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध कराई ।
धार जिला परिवहन अधिकारी ह्रदेश यादव द्वारा जन सहयोग से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शिक्षा को सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण टेबल बेंच एवं छात्र-छात्राओं को जूते प्रदान किए गए । स्कूल में दो दर्जन टेबल बेंच तथा 165 छात्र-छात्राओं के लिए जूते की व्यवस्था की गई । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्वयं स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से जूते पहनाए तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।
विद्यालय में दी गई सौगात के समय धार आरटीओ ह्रदेश यादव , सीईओ जनपद पंचायत मॉरीशा शिंदे, एसी ट्राईबल ब्रजकांत शुक्ला विद्यालय की प्राचार्य शारदा डोडवे तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
ऐसा माना जा रहा है कि धार परिवहन अधिकारी ह्रदेश यादव द्वारा जन सहयोग से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से प्रेरणा लेकर अन्य विभागों के अधिकारी भी इस प्रकार के कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।


































