ओम सांई ब्यूटी सेंटर इन्दौर द्वारा धार की जेएमबी होटल में एक दिवसीय लूक एंड लर्न सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जिले से बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई ।
धार@साबिर खान
ब्यूटी सेमिनार में उपस्थित महिलाओं को स्कीन,हेयर एवं मेकअप के टीप्स प्रैक्टिकली सिखाया गया । सेमिनार में जलगांव महाराष्ट्र की पल्लवी पाटील ने फेशियल के गुर सिखाए इसी प्रकार अनीता सिंह ने मेकअप की जानकारी दी जबकि मास्टर नवनीत ने हेयर ड्रायर एंड स्टाइल के बारे में प्रेक्टिकल कर बताया । उपस्थित महिलाओं में से कई महिलाओं ने ब्यूटी एक्सपर्ट्स से प्रश्न कर अन्य जानकारी हासिल की । ब्यूटीशियन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह सेमिनार जिले की महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा । सेमिनार के सफल आयोजन पर आयोजक द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
आपको बता दें कि तेजी से बढ़ते ब्यूटी कांप्टीशन को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन से जिले में संचालित करने वाली ब्यूटी पार्लर संस्था इस प्रकार के सेमिनार में भाग लेकर अपनी महिला ग्राहकों को और अधिक और अधिक निखार लाने में सफल होगी ।


































