धार शहर एक लाख आबादी वाला शहर है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यहां बांड्स के शोरूम की आवश्यकता मेहसूस हो रही है। वहीं अब धार का पहला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से एप्रुव्ड कमर्शियल बिजनेस हब बनाया जा रहा है। मोहन टॉकिज क्षेत्र में आकार ले रहे नए बिजनेस हब में भी लोग नई संभावनाएं देख रहे है। यहीं कारण है कि कर्मिशीयल कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के लिए व्यापारियों में होड़ मची है। इस बिजनेस हब की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह सरकार की गाइडलाइन काे पूरी करती है। यहीं कारण है कि धार के व्यापारी यहां नए आयाम स्थापित करने के लिए निवेश कर रहा है।