हज़रत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर्व मनाया जाता जिसको लेकर कमेटी के सदर मोहम्मद सिद्दिक कालू भाई कमांडर ने बताया की हर साल के मुताबिक़ मोहर्रम का पर्व परंपरागत रूप से मनाया जाएगा।
धार@साबिर खान fm
जिसको लेकर कमेटी की सर्व सहमति से उक्त आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमे मोहर्रम पर्व प्रारंभ में शहर के विभिन्न क्षेत्र से चौकी का जुलूस प्रारंभ होगा वहीं शहर के हटवाडा स्थित सरकारी इमामबाड़ा पर भी चौकी का जुलूस छतरी स्थित करबला (तालाब) पहुंचेगा वही मोहर्रम की उर्दू तारीख के अनुसार 6 मोहर्रम को अखाड़े समारोह शहर के मुस्लिम क्षेत्रों से प्रारंभ होगा जो इमामबाड़े पर पहुंचेगे उसके बाद मोहर्रम उर्दू की 9 तारीख 16/7/2024 मुख्य जुलूस इमामबाड़ा से रात्रि 3 बजे सलामी के साथ प्रारंभ होगा जो शहर के आनंद चौपाटी जवाहर मार्ग भाजी बाजार पट्टा चौपाटी मुरादपुरा पुरानी नगर पालिका पिंजारवाड़ी मोहन टॉकीज हतवाड़ा होते हुए इमामबाड़ा पहुंचेगी वही मोहर्रम पर्व की विशेष दिन 10 मोहर्रम आशूरा 17/7/2024 को जुलूस इमामबाड़ा से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर परंपरागत रूट चलते हुए रात्रि में छत्रीपाल स्थित कर्बला (तालाब) पर पहुंचेगी जहां पर ताजियों का ठंडा किया जाएगा वहीं मोहर्रम के 10 दिन के पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लंगर (भंडारे ) का आयोजन होगा जिसमें विशेष रूप से 4 मोहर्रम को भाजी बाजार 5 मोहर्रम को मुरादपुरा इस्लामपुरा गुलमोहर और शहर के अन्य क्षेत्रों में आयोजन आयोजित किए जाएंगे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सलाउद्दीन कुरैशी द्वारा दी गई।



































