“ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम” को और अधिक कारगर बनाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियो की मीटिंग लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, थाना मनावर, सरदारपुर अंतर्गत राहगीरो के साथ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए उपरोक्त क्षेत्रो में नवाचार करते हुए ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टल लागू किया गया जिसके अंतर्गत उक्त क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सक्रिय आदतन सम्पत्ति संबंधी बदमाशो पर विशेष निगरानी रखकर एवं उनकी धड़पकड़ हेतु संबंधित एस.डी.ओ.पी., थाना/चौकी प्रभारियो को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, थाना मनावर, सरदारपुर पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन मुख्य मार्गो एवं देहात गांवो में अधिक से अधिक पुलिस बल को मैदान पर उतारकर विशेष रुप से शाम 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर अपराधियो को चिन्हित एवं धरपकड़ की कार्यवाही जारी है। ज्वाइंट पेट्रोलिंग टीम द्वारा विगत दिनो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधो में फरार कई ईनामी,फरार आरोपियो व स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिसमें थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी द्वारा ग्रामीणो से प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार सक्रिय आदतन बदमाशो की लूट व डकैती की योजना को विफल कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उन्हे सलाखो के पीछे भेजने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
कल दिनांक 07.06.2024 को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम का औचक निरीक्षण करते हुए ताराघाटी, रिंगनोद क्षेत्र, बाकी घाट (थाना बाग-टांडा के मध्य), भेरूघाट (केशवी-जीराबाद के मध्य) व ग्रामीण क्षेत्र टांडा, बाग, डेहरी, लोंगसरी, गंधवानी, अवल्दामान, जीराबाद, केशवी, अमझेरा, बलेडी आदि दूरस्थ गांवो का दौरा किया गया। थाना बाग पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाब सिंह भयडिया, थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, रक्षित केन्द्र धार निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि अनूप सिंह बघेल, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सायबर टीम व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।



































