महिलाओं को गहने अति प्रिय होते हैं यही सोच के साथ आज ऑलवेज हाई ग्रुप और सनशाइन राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर्स ने मालाबार गोल्ड न डायमंण्ड्स पर विजिट किया ओल्ड गोल्ड को कैसे चेक कराये गोल्ड और डायमंड के बारे मे जानकारी ली मीता चक्रवर्ती ने बताया करीब 30 महिला आई दीप्ति मुंद्रा ने बताया सभी ने गेम्स खेले कैटवाक किया। इंदौर की प्रसिद्ध मेकअप में हुनर रखने वाली अनामिका सितलानी ने इस अवसर पर सभी मेहमानों को रूबरू मिल धन्यवाद दिया और जीतने वालो को मालाबार की तरफ से गिफ्ट दिए गए सभी ने बहुत एन्जॉय किया।