शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में छात्राओं को मुख्य परीक्षा से परिचित कराने हेतु एवं परीक्षा से पूर्व उनकी तैयारी को सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा पूर्व विश्वविद्यालय परीक्षा आज से प्रारंभ हुई।
धार@साबिर खान
स्नातक स्तर के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी जैसे कोर्स के लिए यह प्री यूनिवर्सिटी टेस्ट लिए जा रहे हैं। इसके तहत छात्राओं को आगामी मुख्य विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे समस्त छात्राओं को यह पता चल सकेगा कि उन्हें मुख्य परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। साथ उनके द्वारा लिखे गए उत्तरों को जांचने के बाद उनकी कॉपी भी दिखाई जाएगी ताकि वह अपनी गलतियों को जान सके और उसमें आवश्यक सुधार कर सके। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील फड़के ने बताया कि यह महाविद्यालय का एक इन्नोवेटिव कार्य है ।बइसका उद्देश्य छात्राओं को एकेडमिक रूप से मार्गदर्शित करना है। इस प्रकार के परीक्षा से छात्राएं परीक्षा के पैटर्न को भी जान सकेंगे साथी परीक्षा देते समय होने वाली गलतियों से भी परिचित होंगे। इसका लाभ यह होगा कि वे मुख्य परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे जिससे छात्राओं का रिजल्ट सुधरेगा और निश्चित तौर से यह महाविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय होगा । इस परीक्षा को पूर्ण करने में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।



































