नेहरू युवा केंद्र धार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा कैच द रैन विषय आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने सहज एकेडमी प्रांगण में बहुत ही सुंदर ढंग से नुक्कड़ नाटक, कविता प्रस्तुति व नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से जनता में पानी बचाओं का संदेश दिया।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के पश्चात सहयोगी संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। देशराज वशिष्ठ ने वर्षा के जल को हर संभव संग्रहित करने पर जोर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता कीर्तिमान पटेल ने बताया कि वर्षा जल संचयन प्रौद्योगिकियां स्थापित और संचालित करने के लिए सरल है। रमेशचंद्र कश्यप और श्री पारे ने युवाओं को समाज के प्रति संवेदना रखकर कार्य करने का संदेश देते हुए पानी बचाओं क्षेत्र में समाजसेवियों की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। अब्बास अली व कामिनी गर्ग ने नाटक व नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया। माहीनूर मंसूरी, तनिश्का पिपलोदिया व राजनंदिनी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं दिव्या खेरिया, शाईना शेख व आरुशी चौहान को नाटक में प्रथम, लितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आलिया शेख व इफरा शेख ने पानी की बूंद व मछली बनकर कविता के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि यदि हम आज पानी नहीं बचाएंगे तो आने वाले समय में हमें पीने तक के लिए पानी मिलना असंभव हो जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कुसुम सोलंकी ने किया। आभार मीना अग्रवाल ने माना।



































