Contact News Publisher
विगत वर्ष 2023 में राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शटलर्स पार्थ शर्मा,अविका वर्मा,माधव भार्गव, इशिमत अरोरा, अद्वितिया शर्मा का “26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस” की संध्या पर स्थानीय शासकीय महाविद्यालय धार के आडोटेरिय हाल में आयोजित “भारत पर्व” कार्यक्रम में श्री प्रियक मिश्रा कलेक्टर धार एवं श्री मनोजसिंह पुलिस अधीक्षक धार ने उक्त राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का उनकी राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र भेटकर सम्मानित किया गया।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
ज्ञात रहे उक्त सभी शटलर्स स्थानीय राजा देवीसिह बैडमिंटन हाल में खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से नियमित अपने प्रशिक्षक सुधीर वर्मा के मागदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शरदचंद्र निगम, भुपेंद्र जोशी, संस्था सचिव , भुपेंद्र सिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुंदर रायकवार सह सचिव, सहित ग्रुप के पालको ने उक्त सभी शटलरो को सम्मानित होने पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।



































