67वीं अंतरराष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता बालक-बालिका 14-17 एवं 19 आयु वर्ग हेतु बैतूल में 31 से 6 जनवरी तक आयोजित की गई। कोच गगन सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश (धार) के अंडर 14 में 27 किलोग्राम में शुभम गजानन डोडिया ने दिल्ली से(6-10)दूसरा गुजरात से (9-13) तीसरा तमिलनाडु (3-7) सेमी फाइनल हरियाणा से (16-19) फाइनल बिहार से (8-10) के अंतर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 35 किलोग्राम में भूमिका गमर सिंह चौहान ने चनीगढ़ से (4-7 ) दूसरी मणिपुर (8-12) तीसरी तमिलनाडु से (17-21) सेमी फाइनल आंध्र प्रदेश से (15,20) और फाइनल में उत्तराखंड से (8-5)के अंतर से रजत पदक प्राप्त किया। अंडर -17 में जयंती महेश मुवेल ने क्वार्टर फाईनल तक अच्छा प्रदर्शन किया । अंडर-19 में मोहित गोविंद यादव ने क्वार्टर फाईनल तक अच्छा प्रदर्शन किया। अंडर 14 बालक वर्ग में शुभम डोडिया ने मध्य प्रदेश को एक लेता गोल्ड दिलाया। खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा, जिला क्रीडा अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, टीम मैनेजर महेश मुवेल आदि ने सम्मानित किया।