पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला धार के DRP लाईन स्थित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राओं जो विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उनके केरियर एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
इस सेमिनार मे मोटिवेशनल गाईड के रूप मे डीआरपी लाईन में पदस्थ सूबेदार मयूरी जोक रही, जिनका हाल ही में म. प्र. लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम वर्ष 2021 मे उप पुलिस अधीक्षक एवं म. प्र. लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम वर्ष 2019 मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है । मयूरी जोक द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं को किस प्रकार तैयारी करनी है और कौन-कौन से नोट्स एवं पुस्तके पढ़नी है, के बारे मे गाईड किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी अपनी समस्याएँ व क्वेरियों को मयूरी के समक्ष रखा, जिनका समाधान मेडम के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से छात्र-छात्राओं को बताया किया । सेमिनार मे नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले भी उपस्थित थे, उन्होंने भी बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी संबंधी उद्बोधन दिया।
इस सेमिनार मे अतिथि के रूप मे रामकी फाउण्डेशन पीथमपुर के प्रोजेक्ट हेड- अमित दुबे, एचआर संदीप उपाध्याय, एचआर- प्रिती सिसौदिया साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम बिश्नोई, सूबेदार रविन्द्र कुशवाह सहित 25 अधिकारी व कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के 40 छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे ।



































