बुधवार की दरमियानी रात थाना टांडा का औचक निरीक्षण एसपी मनोजसिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने थाने का रिकार्ड, हवालात, मालखाना व थाने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जीएस भयडिय़ा व रात्रि ड्युटी में लगे अधिकारी-कमर्चारी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। एसपी ने ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारियों से व्यक्तिगत रुप से रुबरु होकर हालचाल व समस्या के सबंध में जानकारियां ली। इसी के साथ थाना टांडा के अंतगर्त आने वाले बदमाश गांवों की जानकारी ली तथा अपराधों पर नियत्रंण करने तथा दर्ज अपराधों के समय सीमा पर निकाल करने पर थाना प्रभारी जीएस भयडिया व टांडा पुलिस स्टॉफ की सराहना की,। निरीक्षण के बाद थाना टांडा के आसपास क्षेत्र नरवाली, बराड, बांकी, घोर, चुम्पिया, आम्बासोटी, ताराघाटी में पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान एसपी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने व अवैध जुआं- सट्टा व अवैध शराब की रोकथाम हेतु निर्देश दिए।



































