Contact News Publisher
एआईसीसी द्वारा युवा नेता जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी गंधवानी विधायक उमंग सिंघार को सौंपे जाने पर जिला मुख्यालय धार में कांग्रेसियों ने ढोल-ताशे बजाए और आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
धार@साबिर खान
युवा नेता लियाकत पटेल ने बताया कि दोनों नेताओं को एआईसीसी ने जिम्मेदारी सौंपकर युवाओं में नई ऊर्जा और आत्म विश्वास का संचार किया है। श्री पटेल ने बताया कि 19 दिसंबर को श्री पटवारी विधि विधान के साथ भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंद्रा भवन में प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडव्होकेट अजयसिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों युवाओं की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नया ऊर्जा का संचार हुआ है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं का आभार मानते है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीरसिंह छाबड़ा एवं आशीष भाकर ने कहा कि परिवर्तन के इन प्रयासों के बेहतर परिणाम आएंगे। कांग्रेस पुन: ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ेगी।



































