67 वी म.प्र राज्य सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप – राठौड़ को दोहरी सफलता, पुरूष एकल-युगल वर्ग में बने राज्य विजेता, युगल वर्ग में आदित्य बने राज्य विजेता, अमन मिकस डबल्स में राज्य उपविजेता।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
भोपाल में खेली गई 67 वीं म.प्र राज्य सिनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में धार के शटलरों अमित राठौर, आदित्य चौहान, अमन रायकवार, अवध बिल्लौरे ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर राज्य स्तर पर अपना वर्चस्व कायम रखा। जानकारी देते हुए सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक ने बताया कि अमित राठौर ने पुरुष एकल एवं युगल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। आदित्य चौहान ने पुरुष युगल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीता। अमन रायकवार मिक्स डबल्स में राज्य उप विजेता बने। धार के उभरते हुए शटलर अवध बिल्लौरे को स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अप-कमिंग प्लेयर के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमित राठौर ने संयम गुप्ता (बड़वानी) को 17-21,21-11,21-12 से पराजित कर पुरूष एकल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीता तथा पुरुष युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमित राठौर एवं आदित्य चौहान की जोड़ी ने आदित्योम जोशी एवं अनुज काले(इन्दौर) की जोड़ी को 23-21,19-21,21-14 से तीन मैचों के संघर्षपूर्ण कड़े मुकाबले में पराजित कर राज्य विजेता का खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। मिक्स डबल्स के फाइनल मुकाबले अभिमन्यु सिंह एवं प्रणिका होल्कर की जोड़ी ने अमन रायकवार एवं अवंतिका पाण्डेय की जोड़ी को 21-12,21-14 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। पुरुश एकल वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के मैच में भुवन ने अवध बिल्लौरे को 20-22,21-19,21-16 से तीन मैचों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्पर्धा में यश रायकवार एवं ऐश्वर्या मेहता युगल वर्ग में सेमीफाइनल तक तथा माही पवार महिला एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक खेली। स्पर्धा में आजाद यादव, संजय ठाकुर, कुबेर वर्मा, पीयूष बोबडे, जयंत सिसौदिया, अवधेश जाट, पार्थ भट्ट आदि ने भी भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी शटलरो को शरदचंद्र निगम, राजेश सांख्य जिला खेल अधिकारी, भूपेंद्र जोशी, भूपेंद्र राजावत, सलीम खान सचिव डीडीबीए, वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों सहित पालकगण ने बधाई दी।



































