इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खंडवा में आयोजित अंडर- 22 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में धार और खंडवा क्रिकेट टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया है।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खंडवा क्रिकेट टीम के सचिन जंगीढ, समर्थ दुबे और संदीप रील के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन से 235 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में धार की ओर से मधुर जवलकर ने 3 और आदित्य सक्सेना ने 2 विकेट लिए। शुक्रवार को खंडवा में तेज बारिश होने से खेल शुरु नहीं हो सका अत: दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मेन ऑफ द टूर्नामेंट मधुर जवलकर को चुना गया। धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमंत करणसिंह पंवार, अध्यक्ष प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष धीरेंद्र दीघे, विनोद मित्तल, डॉ अजेश माइकल, निखिल ग्वाल, सचिव राजेन्द्र सिंह चौहान, कोच आलोक दुबे, मैनेजर स्वराज आदि ने बधाई दी। जानकारी एसोसिएशन के प्रवक्ता कुशल शर्मा ने दी।



































