1 से 3 दिसंबर तक गुजरात अहमदाबाद में आयोजित होने वाली 3री राष्ट्रीय स्तरीय पिकलबाल प्रतियोगिता में धार के 16 खिलाड़ विभिन्न कैटेगरी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधत्व करेंगे।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
ज्ञात हो कि विगत अगस्त माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धार के खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान तय किया था। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अंडर 14, अंडर 16, ओपन कैटेगरी,35 प्लस केटेगरी में सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स डबल्स प्रतियोगिता के लिए पूरे देश के चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। स्पर्धा में धार के अंडर 14 कैटेगरी खिलाड़ी जय अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल, सहज अग्रवाल, लक्ष्य गर्ग, शुभ दुर्गानी, मीत दुर्गानी, निष्ठा गुप्ता, अंडर 16 में गीतांश मोदी, प्रबुद्घ, ओपन कैटेगरी में जयंत सोलंकी, शुभी व्यास, अमृत मित्तल व 35 प्लस में राहुल अग्रवाल, रोहित देवनानी, मीनाक्षी अग्रवाल, नैना देवनानी मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।



































