चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी आचार संहिता के पालन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के तहत होने वाली गतिविधियों के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन को लेकर निर्वाचन कार्य के अलग-अलग दलों के साथ बैठके कर रहे है।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
इसी के तहत कुक्षी कन्या मावि में आरओ आरसी खतेड़िया ने व्यय अनुवेक्षण के गठित दलों की बैठक ली। इसमें उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, विडियो निगरानी दल सहित अन्य दल के लोग मौजूद थे। श्री खतेड़िया ने कहा कि अनुवेक्षण दल के सदस्य विभिन्न चेकपोस्ट पर भी नियुक्त रहेंगे जो अनाधिकृत गतिविधियों पर पैनी नज़र रखेंगे। नगदी व अवैध शराब की जप्ती की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी। राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को वाहन पंजीयन अनुमति लेना होगी। मंच का साइज, मंच व कार्यक्रम में कुर्सियों की संख्या आदि का साइज व संख्या आदि का ब्यौर देना होगा। दल के सदस्यों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स जीएस चौहान व प्रेमलाल मालवीया ने दिया। उक्त जानकारी निर्वाचन शाखा प्रभारी जीवन अलावा ने दी।
कुक्षी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में बीईओ व सहायक नोडल अधिकारी ट्रेनिंग मैनेजमेंट राजेश कुमार सिन्हा व निर्वाचन शाखा प्रभारी जीवन अलावा के मार्गदर्शन में 11 से 13 अक्टूबर तक 970 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक एक को तीन दिवस में प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इनमें कुक्षी विकासखंड के 385, डही विकासखंड के 338 व निसरपुर विकासखंड के 247 अधिकारी कमर्चारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान एक डमी मतदान केन्द्र बनाकर थ्योरिटिकली व प्रेक्टिकली प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मीडिया नोडल अधिकारी मनोज दुबे एवं मीडिया प्रभारी मनोज साधु व इरफान मंसूरी ने बताया कि प्र्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर जीएस चौहान, प्रेमलाल मालवीया, देवेन्द्र जैन व विकासखंड स्तर के मास्टर ट्रेनर अखिलेश पारिया, शिवसिंह मुझाल्दा, राकेश कुमार चौहान, अर्जुन डोडवा, देवेन्द्र नामदेव, दिनेश पाटीदार, माधव अलावे, चंपालाल मंडलोई, रामसिंह जामोद, सन्तोश चौहान, संजय गुप्ता, जयनारायण नामदेव, भूरसिंह चौहान, भूरसिंह रावत, कुंतीलाल डामरे, गोपाल चौहान व स्वरूपचन्द मालवीया शामिल हैं।



































