धार जिले के 8 विभिन्न थानों में अवैध शराब बेचने वाले होटल्स, ढाबों एवं खरीदी-ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों के विरूद्ध 26 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 396 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब कुल कीमत 43,160/- रू. की जप्त की।
धार@साबिर खान
थाना डही पुलिस ने ग्राम उमेदपुरा में हाथ भट्टी से बनी महुआ की शराब पर कार्यवाही करते हुए कुल 201 लीटर कच्ची शराब जप्त की। खुले सार्वजनिक स्थान पर चिलम पीते थाना नौगांव पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा म.प्र. के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षको की वर्चुअल बैठक के माध्यम से अपराध समीक्षा बैठक ली जाकर नशे पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। बैठक में मुख्य रूप से अवैध शराब के भंडारण, परिवहन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्कूल – कॉलेजों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को निष्क्रिय करने के निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देशों के पालन में जिलें के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों ने अधिकारी/कर्मचारियों को साथ रखकर थाना क्षेत्र में होटल, लाज, ढाबों पर सघन चेकिंग की गई। जिला अंतर्गत 38 संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करते 8 विभिन्न थानों में अवैध शराब बेचने वाले होटल्स, ढाबों एवं खरीदी-ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों के विरूद्ध 26 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 396 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 43160/- रू. की जप्त की। साथ ही थाना नौगांव पुलिस ने 2 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थानों पर चीलम पीने के भी प्रकरण पंजीबद्ध किये।
माननीय मुख्यमंत्री जी की मंषानुसार धार जिलें को नशा मुक्त करने के उद्देष्य से पुलिस थाना पीथमपुर सेक्टर-1 प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया द्वारा नशे के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया गया ।



































